मुख्यमंत्री कमला नगर में आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बनीं सहभागी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री कमला नगर में आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बनीं सहभागी


नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन किया। मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली के कमला नगर में आयोजित भगवान जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा में सहभागी बनी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज रथ यात्रा में सहभागी बनकर मन और आत्मा को अद्भुत शांति, ऊर्जा और आनंद की अनुभूति हो रही है। रथ खींचना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रभु की सेवा और समाज कल्याण का एक दिव्य माध्यम है, जो हमें आत्मिक शुद्धता और सच्चे कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अलौकिक रथ यात्रा भारत की सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता और सनातन परंपराओं की अद्वितीय शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने महाप्रभु से प्रार्थना कि वे हम सभी को संयम, सेवा और राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति और संकल्प को पूरा करने का सामर्थ्य प्रदान करें।

------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story