आप कल मनाएगी संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से संदेश भेज कर बाबा साहब की जयंती 14 अक्टूबर को देश में संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस मनाने का आह्वान किया है। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया कि देश के 24 राज्यों की राजधानी में यह आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर सुबह 11 बजे सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी एकत्र होंगे और बाबा साहब के संविधान की मूल भावना प्रस्तावना को एक साथ पढ़कर शपथ लेंगे। गोपाल राय ने कहा कि जेल से सीएम केजरीवाल ने भेजे अपने संदेश में कहा था कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए वह भाजपा के हर अत्याचार को बर्दाश्त कर लेंगे। अब वक्त आ गया है, जब देशभर के लोग एक होकर संवैधानिक मूल्यों पर हमला कर रही भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दें।
राय ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश के मुताबिक पार्टी ने ये निर्णय लिया था कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर पूरी पार्टी देशभर में संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस मनाएगी। केजरीवाल ने ये संदेश भेजा था कि भाजपा सरकार हमारे और हमारी पार्टी के ऊपर जितनी भी ज्यादतियां और अत्याचार कर रही है, वो हम सब बर्दाश्त करेंगे। इस समय पूरा देश लोकसभा चुनाव के दौर से गुजर रहा है। ये बहुत ही संवेदनशील समय है। जिस तरह से भाजपा सरकार इस देश के अंदर संविधान के मूल्यों पर हमला कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर संविधान को बचाना है तो आज पूरे देश के लोगों को एकजुट होकर खड़े होना पड़ेगा और ये संकल्प लेना पड़ेगा कि हमें किसी भी कीमत पर संविधान के ऊपर हमला करने वाले लोगों को इस लोकसभा चुनाव से विदा करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।