अरावली को बचाने के लिए करेगी एनएसयूआई 9 जनवरी से 'साइकिल यात्रा'

WhatsApp Channel Join Now
अरावली को बचाने के लिए करेगी एनएसयूआई 9 जनवरी से 'साइकिल यात्रा'


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) अरावली के पहाड़ को बचाने के लिए 9 जनवरी से राजस्थान से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालेगी। संगठन का कहना है कि यह यात्रा सरकार को चेतावनी देने और पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से की जा रही है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर इस यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि अरावली को उजाड़ने का फैसला पर्यावरण और भविष्य पर सीधा हमला है। देश की सबसे पुरानी धरोहर अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि उत्तर भारत की जीवन रेखा है।

वरुण चौधरी ने कहा कि अरावली की हरियाली हमारी सांसों की ढाल है। इसे काटने का आदेश आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरा है। एनएसयूआई इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेगी और अरावली बचाने के आंदोलन को तेज करेगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story