ई-सिम के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
ई-सिम के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने ई-सिम एक्टिवेशन के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

आरोपित की पहचान नवीन उर्फ प्रदीप (23) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना का रहने वाला है। आरोपित ने ई-सिम और फर्जी ऑनलाइन खातों के जरिए एक व्यक्ति से 93,167 रुपये की ठगी की थी।

उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपित ई-सिम को माय जियो ऐप और एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एक्टिवेट कर भोले-भाले लोगों को ठगता था। ठगी में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी उसके कब्जे से बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त के अनुसार साइबर थाना पुलिस को यह मामला तब सामने आया, जब जीटीबी नगर निवासी आकाशदीप शर्मा ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उनसे 93,167 रुपये की धोखाधड़ी की है। मामले में 28 अक्टूबर 2025 को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स का विश्लेषण किया। इस बीच बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर की जांच में सामने आया कि ई-सिम आरोपित के नाम पर एक्टिवेट थी। लोकेशन ट्रैक करने पर आरोपित का ठिकाना टोहाना, फतेहाबाद (हरियाणा) में पाया गया। इसके बाद पुलिस टीम छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह पैसों की जरूरत और ऐशो-आराम की जिंदगी के चलते इस अपराध में शामिल हुआ।

वह ई-सिम और सिम कार्ड के जरिए फर्जी स्विगी अकाउंट बनाकर ऑनलाइन सामान मंगवाता था। बिलिंग पता अधूरा रखा जाता और डिलीवरी सड़क किनारे लेकर पुलिस से बचने की कोशिश की जाती थी। आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देता था और पहचान छिपाने के लिए बार-बार स्थान बदलता रहता था। पुलिस का कहना है कि आरोपित की अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story