अशोका पार्क में कथित फायरिंग की सूचना, जांच में गोली चलने के साक्ष्य नहीं मिले

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अशोका पार्क में शनिवार सुबह कथित फायरिंग और मारपीट की सूचना से हड़कंप मच गया। सुबह करीब 8:50 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता नासिरुद्दीन (48), निवासी जाकिर नगर, पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे जब वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे, तभी चार नकाबपोश युवकों ने उन्हें घेर लिया और बिना किसी उकसावे के उनके पैरों पर हमला डंडे से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अरोपित मौके से फरार हो गए। इधर घटना के बाद घायल को पीसीआर वैन के जरिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि उन्हें गोली लगने की कोई चोट नहीं है। पीड़ित की हालत स्थिर है और जल्द छुट्टी दिए जाने की संभावना है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार घटनास्थल की गहन जांच जिला क्राइम टीम और एफएसएल विशेषज्ञों द्वारा की गई। हालांकि, कई बार सघन तलाशी के बावजूद मौके से कोई भी खोखा (खाली कारतूस) बरामद नहीं हुआ। शुरुआती जांच में इस बात के भी साक्ष्य नहीं मिले हैं कि घटना में किसी हथियार से फायरिंग की गई हो। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष ऑपरेशन टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story