एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने ट्यूलिप बल्ब के पौधों का किया रोपण
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शनिवार को पालम के चिल्ड्रन्स पार्क में ट्यूलिप बल्ब के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि आज दिल्ली में पहला ट्यूलिप लगाकर एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन कर रहा है। 2017 में जब पहली बार ट्यूलिप का पौधा आया तो इसी पार्क में इसका रोपण किया गया था। उन्होंने कहा कि खुशी है कि इस बार हमने ट्यूलिप को संरक्षित किया है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाएंगे ऐसी तमाम चीजें जो देश को अलग पहचान देती हैं, उनके साथ भी ट्यूलिप को जोड़कर उसका रोपण किया जाएगा।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि ट्यूलिप पाैधारोपण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' और विकसित दिल्ली के दृष्टिकोण और संकल्प पर गर्व है, एक विकसित और जीवंत दिल्ली को प्रदर्शित करने के एनडीएमसी के प्रयास का हिस्सा है। एनडीएमसी का हरित क्षेत्र 50 प्रतिशत के करीब है, और हमें इस पर गर्व है। इसे बनाए रखने के लिए हमारा बागवानी विभाग बधाई का पात्र है।
चहल ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने उन ट्यूलिपों को संरक्षित किया है जिन्हें हम आयात करते थे। पालमपुर में लगभग 20,700 ट्यूलिप और लोधी नर्सरी में 15,000 ट्यूलिप संरक्षित किए हैं और आने वाले दिनों में हमारी लागत आधे से भी कम हो गई है, हम इस संख्या को और भी बढ़ाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में और साल के अंत से पहले, 27 दिसंबर से ट्यूलिप लगाना शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी को दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ, हरा-भरा और सबसे सुंदर शहर बनाने पर गर्व है।
इस अवसर पर एनडीएमसी के निदेशक जीतेन्द्र दबज, नवीन, मीना और बागवानी विभाग की टीम उपस्थित रही।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

