ऑपरेशन सिंदूर की याद में आम की विशेष किस्म उगाई जाएगी : कुलजीत सिंह चहल

नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शनिवार को विनय मार्ग पर चाणक्यपुरी, स्थित पालिका सेवा अधिकारी संस्थान (पीएसओआई) में दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल खास-ए-आम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की याद में आम की एक विशेष किस्म उगाई जाएगी।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एनडीएमसी द्वारा आयोजित यह आम महोत्सव एक ऐसा संगम है जहां 515 प्रकार के आम प्रदर्शित किए गए हैं। जिन्हें भारत के विभिन्न राज्यों के विभिन्न किसानों द्वारा उगाया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने आम महोत्सव में किसानों को एक अनूठा मंच प्रदान किया है। जहां वे अपने आमों और उनके उत्पादों का प्रदर्शन कर सकते हैं।
चहल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित विकसित भारत @2047 के दूरदर्शी लक्ष्यों के तहत एनडीएमसी मैंगो फेस्टिवल किसानों को सशक्त बनाने, कृषि-नवाचार को बढ़ावा देने और भारत की कृषि विविधता का जश्न मनाने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि 515 किस्म के आमों के प्रदर्शन के अलावा कई अन्य देशों के आम भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं। आम महोत्सव में कुछ संकर किस्मों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है, जो उत्तर भारत और दक्षिण भारत की किस्मों से मिलाकर उगाए गए हैं।
चहल ने कहा कि आने वाले दिनों में ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर 'सिंदूर' नाम से आम की एक किस्म भी पेश की जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ी जब आम का आनंद लेगी, तो उन्हें याद होगा कि हमने पाकिस्तान को कैसे हार का स्वाद चखाया था।
उन्होंने यहां भारत के विभिन्न स्थानों से प्रदर्शित आमों में से सर्वश्रेष्ठ आम की किस्म के लिए एक प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में हमारा प्रयास रहेगा कि नई दिल्ली स्थित सभी दूतावासों से संपर्क कर उनके देशों में उगाए जाने वाले आमों की किस्मों को प्रदर्शित किया जाए।
चहल ने बताया कि सरकारी शोध संस्थान आईसीएआर-सीआईएसएच लखनऊ ने लगभग 250 किस्मों को प्रदर्शित किया है, जिसमें प्रमुख किस्में जैसे दशहरी, लंगड़ा, चौसा, मल्लिका, आम्रपाली, अमीगा, अरुणिका और कई अन्य किस्में शामिल हैं। आईसीएआर-आईएआरआई नई दिल्ली ने पूसा लालिमा सहित अपनी किस्में प्रदर्शित की हैं।
उन्होंने बताया कि आगंतुकों के लिए आम महोत्सव का आकर्षण आम से बने व्यंजनों, उत्पादों, जूस, शेक, चटनी, मुरब्बा, अचार आदि के दस स्टॉल हैं। जिनका प्रतिनिधित्व किसान, सहकारी समितियां, विक्रेता और प्रमुख रेस्तरां और होटल कर रहे है।
कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि आम महोत्सव में आगंतुकों के लिए सर्वश्रेष्ठ आम की किस्मों के पौधे के नमूने प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
चहल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ आम महोत्सव में आएं। प्रदर्शित आम की विविध किस्मों का आनंद लें। किसानों का समर्थन करें और भारत की कृषि समृद्धि के इस जीवंत उत्सव का हिस्सा बनें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी