इंडो-डच म्यूजिक कॉन्सर्ट में कलाकारों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

WhatsApp Channel Join Now


इंडो-डच म्यूजिक कॉन्सर्ट में कलाकारों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक


नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। नीदरलैंड और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने नीदरलैंड के दूतावास के सहयोग से 'सॉन्ग ऑफ वॉटर' की थीम पर इंडो-डच कलाकारों द्वारा एक संगीत समारोह का आयोजन आज नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया।

इंडो-डच म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्रांशु चतुरलाल और हेइको डेजकर के साथ प्रख्यात कलाकार पंडित शुभेंद्र राव और उस्ताद सास्किया राव की अद्भुत प्रस्तुतियों से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लोग एनडीएमसी द्वारा नीदरलैंड के सहयोग से आयोजित ट्यूलिप फेस्टिवल का दौरा कर रहे हैं और इस ट्यूलिप फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की सुंदरता और खुशबू का आनंद ले रहे हैं।

इस वर्ष एनडीएमसी ने नीदरलैंड दूतावास के सहयोग से ट्यूलिप महोत्सव में संगीत का एक आयाम जोड़ा है।

इस अवसर पर नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने नई दिल्ली में ट्यूलिप महोत्सव के एक भाग के रूप में इंडो-डच संगीत संगीत कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनडीएमसी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के शहरों के लोगों को ट्यूलिप महोत्सव में भाग लेते हुए पार्कों, बगीचों, लॉन, चौराहे पर जाकर सेल्फी लेते देखना एक अद्भुत अनुभव है, जहां ट्यूलिप खूबसूरती से खिल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है कि उन्होंने देखा कि ताड़ के पेड़ों की पृष्ठभूमि में ट्यूलिप खिल रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ट्यूलिप गतिविधियों के लिए नीदरलैंड और एनडीएमसी का सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा।

दर्शकों में नॉर्वे दूतावास, चिली दूतावास, नीदरलैंड दूतावास और अन्य दूतावासों के विभिन्न राजनयिक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस संगीत समारोह का विषय जल का संगीत था, जो विश्व प्रसिद्ध इंडो-डच जोड़े, पंडित शुभेंद्र राव और संगीतकार सास्किया राव-डी हास की एक अनूठी और मौलिक रचना है। इस अनोखे जोड़े का जीवन और संगीत इस बात का प्रतीक है कि कैसे नीदरलैंड और भारत की संस्कृतियां एक खूबसूरत रिश्ते में जुड़ी हुई हैं।

इस कार्यक्रम की श्रृंखला में अगला संगीत समारोह नौ मार्च को नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story