एनडीएमसी ने दीपावली त्योहारी सीजन पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया

WhatsApp Channel Join Now
एनडीएमसी ने दीपावली त्योहारी सीजन पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया


एनडीएमसी ने दीपावली त्योहारी सीजन पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने दीपावली त्योहार की पूर्व संध्या पर पूरे क्षेत्र में लगे लगभग 3000 कर्मचारियों की अपनी विशेष सफाई, धुलाई, सफाई, मरम्मत और पेंटिंग की टीमों के साथ एक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया हुआ है।

दीपावली त्योहार के मद्देनजर, इस स्वच्छता अभियान का विशेष ध्यान आवासीय कॉलोनियों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, सरकारी और गैर-सरकारी भवनों और सड़कों के किनारे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और सार्वजनिक शौचालय के आसपास के क्षेत्रों पर होगा।

दैनिक आधार पर विशेष स्वच्छता अभियान में स्वच्छता टीमों द्वारा न केवल झाड़ू से फुटपाथ और सड़कों की सफाई की जा रही है, बल्कि धूल या अन्य वायु प्रदूषण तत्वों को साफ करने के लिए पानी से धुलाई भी की जा रही है। एनडीएमसी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है।

एनडीएमसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साफ और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए, एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस, सरोजिनी मार्केट, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, खान मार्केट, मालचा मार्केट में फुटपाथों, गलियारों की पानी से सफाई करने पर विशेष जोर देने के साथ एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। नई दिल्ली में एनडीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और सौंदर्य को बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक सफाई अभियान शुरू किया हुआ है।

वहीं कनॉट प्लेस क्षेत्र में फुटपाथों और सार्वजनिक चौकों पर व्यापक गीली सफाई की गयी है। इस प्रयास में 50 स्वच्छता कर्मचारियों, 40 बागवानी कर्मचारियों और 45 सिविल इंजीनियरिंग कर्मियों का समर्पित कार्य शामिल था, जिन्होंने पूरी तरह से सफाई सुनिश्चित करने के लिए प्रेशर जेटिंग मशीनों का भी उपयोग किया।

पानी से धुलाई और सफाई अभियान के तहत, सरोजिनी नगर और होशियार सिंह मार्ग में इसी तरह के सफाई प्रयास किए गए है, जिसमें प्रभावी गीली सफाई के लिए पानी के टैंकरों और प्रेशर जेटिंग मशीनों के साथ-साथ 50 स्वच्छता कर्मचारियों, 20 बागवानी कर्मचारियों और 30 सिविल इंजीनियरिंग कर्मियों को तैनात किया गया था।

इसी क्रम में पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले दिनों में, खान मार्केट, मालचा मार्केट, बसरुरकर मार्केट और बेगम जैदी मार्केट के लिए और अधिक सफाई अभियान निर्धारित किए जाएंगे, जिससे इन महत्वपूर्ण वाणिज्यिक क्षेत्रों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जा सके।

एनडीएमसी निवासियों और आगंतुकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए स्वच्छता और पर्यावरण के सामाजिक संदेशों के साथ एवेन्यूज़ रोड्स की अपनी दीवारों पर सुंदर पेंटिंग बना रही है।

एनडीएमसी प्रतिदिन वन रोड, वन डे अभियान के तहत अपने क्षेत्र में सड़कों, दीवारों, रेलिंग, फुटपाथ, साइनेज आदि पर सभी प्रकार की पेंटिंग और सौंदर्यीकरण कार्य करने के लिए प्रयास कर रही है।

वहीं एनडीएमसी कचरा वाहन प्रतिदिन 277.310.मीट्रिक टन कचरे के कुल वजन के साथ ओखला दिल्ली तक कुल 80 यात्राएं पूरी कर रहे हैं। 06 मैकेनिकल स्वीपर की कुल प्रभावी स्वीपिंग दूरी प्रतिदिन की पाली में 03 बार और रात की पाली में 03 बार में कुल 190 किलोमीटर है। एनडीएमसी में 300 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव और उचित सुविधाओं के साथ उनकी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दैनिक आधार पर इसके सभी उचित कामकाज का अवलोकन, निगरानी और पर्यवेक्षण कर रहे हैं। यह सफाई अभियान पूरे एनडीएमसी क्षेत्र, गोल मार्केट, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर मार्केट, बंगाली मार्केट, शहीद भगत सिंह मार्केट, जनपथ मार्केट आदि कॉलोनियों क्षेत्र, केंद्रीय सचिवालय क्षेत्र, डिप्लोमैटिक एनक्लेव, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल ,स्टेडियम, कॉर्पोरेट और सरकारी कार्यालय आदि को कवर कर रहा है।

वहीं एनडीएमसी क्षेत्र में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, निजी और सरकारी क्षेत्र स्कूल, अभिभावक-शिक्षक संघ, कॉर्पोरेट क्षेत्र, सार्वजनिक उपक्रम, सरकार और गैर सरकारी संगठन को शामिल करके सार्वजनिक जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस स्वच्छता अभियान के दौरान छात्राें द्वारा रैलियां और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story