एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकने के लिए सबसे बड़ी टैंक क्षमता वाली एंटी स्मॉग गन तैनात की
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। नई दिल्ली क्षेत्र में वातावरण में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए गहन उपाय कर रही है। इसमें चौबीसों घंटे के लिए एक और एंटी स्मॉग गन जैसी नवीनतम और सबसे बड़ी क्षमता वाली मशीनरी को भी शामिल किया गया है।
नई दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एनडीएमसी ने अब लंबे समय तक छिड़काव के लिए बिना रुके चलने वाली सबसे बड़ी पानी की टंकी क्षमता वाली एक और एंटी स्मॉग गन तैनात करके वायु प्रदूषण रोकने की अपनी पहल को और मजबूती प्रदान कर दी है।
एनडीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार एनडीएमसी ने अब अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 17000 लीटर क्षमता की सबसे बड़ी पानी की टंकी के साथ टाटा निर्मित 28 टन सीएनजी ट्रक चेसिस पर नई एंटी-स्मॉग गन लगा कर क्षेत्र में तैनात कर दिया है। इतनी बड़ी पानी की टंकी की क्षमता के कारण अब यह एंटी-स्मॉग गन स्प्रे के लिए लगातार 3 घंटे तक नॉन-स्टॉप पानी की आपूर्ति मिलने के कारण लगातार देर तक काम कर सकेगी, जिससे डेड माइलेज कम हो जाएंगे।
प्रदूषण सम्भावित क्षेत्रों में पानी छिड़काव के अधिकतम कवरेज क्षेत्र के लिए इस एंटी स्मॉग गन की तोप में 45 डिग्री तक ऊर्ध्वाधर गति और 22O डिग्री तक क्षैतिज गति तक इसे घुमाया जा सकता है। एनडीएमसी की एंटी-स्मॉग गन में अब फुटपाथ , झाड़ियां और पौधे तक कुशलतापूर्वक छिड़काव और अन्य स्थानों को धोने /स्वच्छता उपायों इत्यादि के लिए साइड नोजल के साथ 30 से 50 मीटर तक पानी फेंकने की क्षमता रखी गयी है।
एनडीएमसी की नवीनतम एंटी स्मॉग गन की फॉग तोप ( छिद्र ) की संख्या 30 है। नोजल की संख्या और प्रति नोजल पानी का डिस्चार्ज 1.5 लीटर प्रति मिनट है। 4-5 स्टाफ सदस्यों द्वारा दो शिफ्टों में एनडीएमसी क्षेत्र में एवेन्यू रोड / मार्गों के आसपास एंटी स्मॉग गन का कुल औसत कवरेज क्षेत्र 70 किमी प्रति दिन का रहेगा।
इसके अलावा एनडीएमसी द्वारा एक और एंटी-स्मॉग गन/मिस्ट स्प्रे मशीन खरीदी गई थी और इसका उपयोग एनडीएमसी क्षेत्र में पंत मार्ग में किया जा रहा है।
दूसरी ओर, 5,000 से 10,000 लीटर तक पानी की क्षमता के 18 पानी के टैंकर/ट्रॉली एनडीएमसी द्वारा पानी के छिड़काव के लिए भी तैनात किए गए हैं। इनमें एसटीपी-उपचारित पानी का उपयोग करके नई दिल्ली की मुख्य सड़कों के किनारे पेड़ों और झाड़ियों पर पानी का छिड़काव करने के लिए 2/3 फेरे रोजाना लगाए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त विशेष स्वच्छता अभियान में प्रतिदिन स्वच्छता टीमों द्वारा फुटपाथ और सड़कों पर न केवल झाड़ू से सफाई की जा रही है बल्कि पानी छिड़काव और धार से धूल या अन्य वायु प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को भी साफ किया जा रहा है। एनडीएमसी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।