लाइसेंसी रिवॉल्वर से अधेड़ की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव घोघा में शनिवार को जमीन के सौदे को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपित स्वयं पुलिस थाने पहुंच गया। जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी को दिनेश कुमार और भूप सिंह नरेला थाने पहुंचे। दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने गांव घोघा निवासी धर्मपाल की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने तुरंत दिनेश की रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया।
दिनेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस टीम गांव घोघा पहुंची। जहां उसके ट्यूबवेल के पास धर्मपाल का शव बरामद किया गया। शव की गर्दन और नाक से खून बह रहा था। कुछ ही देर में मृतक की पहचान उसके बेटे प्रदीप ने मौके पर की। सूचना मिलने पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दिनेश कुमार और भूप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संपत्ति बेचने के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में दिनेश कुमार और भूप सिंह ने मिलकर उसके पिता राकेश की हत्या की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

