युवक की ईंट-पत्थरों से पीट पीटकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। नरेला इलाके में शुक्रवार सुबह एक पार्क में युवक की ईंट पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कर रही है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है।

पुलिस ने बताया कि नरेला पुलिस को सुबह करीब सवा सात बजे स्मृति वन पार्क में युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। पार्क में कोने में युवक मृतावस्था में पड़ा था। आसपास खून से सने कई पत्थर पड़े थे। युवक की उम्र करीब 28 साल थी। मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे युवक की पहचान हो पाती। पुलिस आसपास के रहने वाले और थानों से संपर्क करके शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला रंजिश या फिर लूट का हो सकता है। लेकिन जिस तरह से युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है, उसमें हत्या करने वाले जानकार भी हो सकते हैं। जिनका किसी विवाद के बाद झगड़ा हुआ और युवक की हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story