सिरफिरे ने एक के बाद एक तीन लोगों को मारी गोली, पुलिसकर्मी की मौत

सिरफिरे ने एक के बाद एक तीन लोगों को मारी गोली, पुलिसकर्मी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सिरफिरे ने एक के बाद एक तीन लोगों को मारी गोली, पुलिसकर्मी की मौत


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी जिले के नंद नगरी इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। एक सिरफिरे ने एक के बाद एक पुलिसकर्मी समेत तीन राहगीरों पर गोली चलाने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। इस गोली कांड में एक बाइक सवार की भी मौत हो गई है, जबकि स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस फायरिंग में ऑटो चालक बाल बाल बच गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आरोपित कौन है। उसका क्या मकसद था। उसने क्यों इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया। इसकी पुलिस जांच कर रही है।

मृतक बाइक सवार की पहचान दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई दिनेश शर्मा के तौर पर हुई है। दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात थे, जबकि घायल स्कूटी सवार की पहचान 30 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार करावल नगर के रहने वाले हैं। आरोपित की भी पहचान हो गई है। आरोपी की पहचान नगरी जोगी बस्ती निवासी 44 साल के मुकेश के तौर पर हुई है।

ऑटो चालक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद महमूद के तौर पर हुई है वह सुंदर नगरी का रहने वाला है। महमूद को भी गोली मारने की कोशिश की गई थी लेकिन वह बाल बाल बच गया। फिलहाल घटनी की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12:45 मिनट पर नंद नगरी इलाके के मीत नगर फ्लाईओवर पर फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जात में पता चला है कि एक युवक मीत नगर फ्लाईओवर पर सबसे पहले एक बाइक सवार को रोक कर उसको गोली मार दी, कुछ दूर आगे जाने के बाद उसने एक स्कूटी सवार को गोली मारी। उसके बाद वह एक ऑटो पर सवार हो गया और उसने ऑटो चालक को भी गोली मारने की कोशिश की। ऑटो चालक बाल बाल बच गया। इसके बाद सिरफिरे युवक ने ऑटो में बैठकर खुद को गोली मार ली।

डीसीपी ने बताया कि फायरिंग में आरोपित युवक और एक बाइक सवार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि स्कूटी सवार की हालत गंभीर है उसको जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी कहना है कि हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खांगले ले जा रहे हैं। आरोपित की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अचानक की गोली मारना शुरू कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story