'कांवड़ियों का दिल खोलकर स्वागत करेगा मुस्लिम समाज'

WhatsApp Channel Join Now
'कांवड़ियों का दिल खोलकर स्वागत करेगा मुस्लिम समाज'


'कांवड़ियों का दिल खोलकर स्वागत करेगा मुस्लिम समाज'


नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने एकमत से यह विश्वास जताया है कि मुस्लिम समाज कांग्रेस, समाजवादी और अन्य विपक्षी दलों के फूट डालने के झांसे में न आते हुए पूर्ण आस्था के साथ दिल खोल कर कांवड़ियों का स्वागत करेगा। मंच ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया जाएगा और उन्हें पुष्प वर्षा, शीतल जल की फुहारों, जल, फल, जूस, लंगर और शुद्धता भरे वातावरण से तरो ताजा किया जाएगा।

नई दिल्ली में मोतियाखान स्थित मंच के कार्यालय कलाम भवन में कार्यकर्ताओं की शनिवार को आपात बैठक हुई, जिसमें उक्त निर्णय लिए गए। दिल्ली से बाहर के लोगों के लिए यह बैठक ऑनलाइन भी थी। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, बंगाल, नॉर्थ ईस्ट, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक से लोग जुड़े थे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि विपक्ष के एजेंडे को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त है, अन्यथा यह लोग राष्ट्र का अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि विपक्ष के नेता लगातार मिलती शिकस्त से बौखलाए हुए हैं। इस क्रम में वो सारी गरिमा भंग करने पर उतारू हैं।

बैठक में शामिल अनेक कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों, समाज सेवियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आदेश का श्रद्धा से पालन करने में आस्था जताई जिसमें कहा गया है कि फल, फूल, जूस, जलपान और भोजनालय अपने दुकानों, ठेलों पर अपना नाम साफ साफ लिखें। राष्ट्रवादी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है कि समाजिक सौहार्द न बिगड़े। आस्था में डूबे लोगों को अपनी इच्छानुसार सामग्री मिले।

मंच ने विश्वास जताया कि मुस्लिम विक्रेता भी हिन्दू समाज की आस्था के मुताबिक शुद्धता का ध्यान रखते हुए अपना समान उपलब्ध कराएंगे। इससे देश की गंगा जमुनी तहजीब भी बनी रहेगी और संस्कृति को भी ठेस नहीं पहुंचेगी।

मंच के राष्ट्रीय संयोजक मंडल की तरफ से मोहम्मद अफजाल, सैय्यद राजा हुसैन रिजवी, अबू बकर नकवी, वर्ग पचपोर और गिरीश जुयाल ने विश्वास जताया है कि कांवड़ियों की निर्बाध और सुगम यात्रा के लिए मुस्लिम समाज हर वर्ष की तरह शिविर लगाए जायेंगे जिसमें विश्राम, विशुद्ध जलपान, भोजन एवं शुद्ध जल की व्यवस्था होगी।

मंच की ओर से कहा गया है कि विपक्ष के नेतागण राहुल गांधी या अखिलेश यादव के नेतृत्व में भले ही योगी आदित्यनाथ के आदेशों को तोड़ मरोड़ कर देश का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुस्लिम समाज को इन सभी राष्ट्रविरोधी प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए हिंदू भाइयों की आस्था और गरिमा का पूर्ण रूपेण ध्यान रखना है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story