यूपीएससी के छात्र दीपक ने आत्महत्या से पहले कुछ मटेरियल सर्च किए : पुलिस

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी के छात्र दीपक कुमार मीणा की संदिग्ध हालात में लाश मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस का एक अपडेट आया है।

उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि यूपीएससी छात्र दीपक कुमार मीणा का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया गया है। जिसकी वीडियो ग्राफी भी की गई है। साथ ही जब इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी और उनके फोन की जांच की गई। जांच में दीपक कुमार मीणा के फोन की हिस्ट्री में कुछ ऐसा सामने आया है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के प्रयास की कुछ मटेरियल सर्च किए हुए थे। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हैंगिंग यानी फांसी का मामला ही सामने आया है। लेकिन दीपक कुमार मीणा ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। दिल्ली पुलिस उसकी भी जांच करने में लगी हुई है। जिससे यह साफ हो सके कि आखिरकार दीपक कुमार मीणा ने आत्महत्या क्यों की?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story