खुद को गोली मारकर फर्जी केस रचने की साजिश बेनकाब, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
खुद को गोली मारकर फर्जी केस रचने की साजिश बेनकाब, आरोपित गिरफ्तार


खुद को गोली मारकर फर्जी केस रचने की साजिश बेनकाब, आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने खुद को गोली मारकर साहूकारों को फंसाने की साजिश रचने वाले ऑटो चालक के मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि घायल व्यक्ति ने सुनियोजित तरीके से खुद पर गोली चलवाई और निर्दोष लोगों को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित सोनिया विहार निवासी प्रभास पांडेय (53) और उसके साथी आशीष उर्फ चन्नू (28) को गिरफ्तार किया है। आरोपित आशीष की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल और फायर किया हुआ कारतूस भी बरामद किया गया है।

उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने सोमवार को बताया कि 28 दिसंबर की तड़के करीब 2 बजे थाना मुखर्जी नगर में सूचना मिली कि रिंग रोड पर वाल्मीकि मंदिर, मलिकपुर के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक ऑटो चालक गोली लगने की हालत में मिला, जिसे तुरंत अस्पताल और बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। ऑपरेशन के दौरान उसके शरीर से गोली निकाली गई।

घायल प्रभास पांडेय ने बयान दिया था कि तीन लोग भाटी, बिल्ला और तरुण ने उसे कर्ज की रकम मांगने पर गोली मार दी। इस आधार पर मुखर्जी नगर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और गहन पूछताछ के बाद पुलिस को घायल के बयान में कई विरोधाभास मिले। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि पूरी घटना फर्जी थी और गोली स्वयं प्रभास पांडेय ने चलाई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रभास पांडेय एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था और उसके पुराने साथी व महिला के बेटे को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की योजना बना रहा था। साथ ही उसने एक अन्य व्यक्ति से करीब 90 हजार रुपये उधार ले रखे थे, जिसे लौटाने से बचने के लिए वह उसे भी फर्जी केस में फंसाना चाहता था। प्रभास पांडेय ने अपने भरोसेमंद साथी आशीष उर्फ चन्नू को साजिश में शामिल किया। तय योजना के तहत प्रभास ने खुद अपने कंधे पर गोली चलाई और पिस्तौल आशीष को दे दी, ताकि उसे ठिकाने लगा दिया जाए। बाद में उसने पीसीआर कॉल कर झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस के अनुसार, प्रभास पांडेय एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ दिल्ली व उप्र में चोरी, डकैती, बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर मामलों समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आशीष उर्फ चन्नू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले नहीं पाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story