छठ पूजा को तैयार 104 पंजीकृत समितियों के पदाधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
छठ पूजा को तैयार 104 पंजीकृत समितियों के पदाधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक


छठ पूजा को तैयार 104 पंजीकृत समितियों के पदाधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक


नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.) । महापर्व छठ पूजा को लेकर पश्चिमी लोकसभा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पश्चिमी जिला की छठ समितियों के साथ एक संयुक्त बैठक की। यह बैठक राजौरी गार्डन में कलेक्ट्रेट में हुई। इस मौके पर सांसद ने समितियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के निवारण के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट में छठ पर्व से संबंधित 104 पंजीकृत समितियों के पदाधिकारी लिखित में अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के साथ पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर, निगम पार्षद हरीश ओबरॉय, शशि तलवार, उर्मिला गंगवाल, सुमन त्यागी सहित जिला की उपाध्यक्ष राधिका सेतिया, महामंत्री संतोष गुप्ता, मंत्री अमरदीप कपिला, पूर्वांचल समाज से उम्मेद सिंह, डॉ मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. किम्मी सिंह, एसडीएम आशीष कुमार भी मौजूद रहे।

इस दौरान जल बोर्ड, डीडीए, नगर निगम, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बाेर्ड, दिल्ली पुलिस, बिजली विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्वांचल समाज के पदाधिकारियों एवं छठ समितियों के पदाधिकारियों ने सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का सुचारू व्यवस्था में सहयोग करने आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story