दिल्ली में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर स्वाति मालीवाल ने एमसीडी पर कसा तंज
नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
स्वाति मालीवाल ने लिखा कि मुझे पिछले एक हफ़्ते से 103 डिग्री बुख़ार तक आ रहा है। टेस्ट कराया तो पता चला डेंगू है। दिल्ली में इस हफ़्ते में ही 300 से ज़्यादा केस डेंगू के रिपोर्ट हुए है। हर साल कि तरह इस बार भी एमसीडी इस बीमारी कि रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रही है। जगह- जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी है और सफाई व्यवस्था दयनीय हालत में है, जिससे मच्छरों का प्रजनन हो रहा है और डेंगू फैल रहा है। मैं सबसे आग्रह करती हूँ कि इस बीमारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास ख़ुद ही करें, एमसीडी से कोई आशा मत रखें ।
स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा, यह बेहद शर्मनाक है कि एमसीडी जैसी संस्था, जिसका कर्तव्य है दिल्ली के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा करना, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो रही है। लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अब एमसीडी पर निर्भर नहीं रह सकते। मैं दिल्लीवासियों से अपील करती हूँ कि डेंगू से बचने के लिए हर संभव प्रयास खुद करें। अपने आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरों से बचने के लिए उचित सावधानियाँ बरतें, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। एमसीडी से कोई आशा न रखें।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।