अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (हि.स.)। मोहन गार्डन इलाके में शुक्रवार देर रात 63 वर्षीय बुजुर्ग ने अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मरने वाले का नाम जय सिंह है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 08 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोहन गार्डन स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की चौथी मंजिल से कोई बुजुर्ग कूदा है। बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि जय सिंह उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।