मोहल्ला क्लीनिक में नैदानिक जांच में 'भ्रष्टाचार', एलजी ने केस सीबीआई को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
मोहल्ला क्लीनिक में नैदानिक जांच में 'भ्रष्टाचार', एलजी ने केस सीबीआई को सौंपा


नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में नैदानिक जांच में कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी लैब परीक्षणों के खिलाफ निजी प्रयोगशालाओं को किए गए भुगतान के आरोप की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज 20 सितंबर को इस मामले को उठा चुके हैं। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक के सात डॉक्टरों को हटा दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल इससे पहले दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मानक पर खरा नहीं उतरने वाली दवाओं की सप्लाई का मामला भी सीबीआई को सौंप चुके हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

Share this story