हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की वारदात का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के इस मामले में तीन वांछित आरोपित और एक नाबालिग को पकड़ा है। सभी आरोपित वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि 20 दिसंबर की रात करीब 10 बजे पीड़ित मोहित उर्फ गंजा को उसके दोस्त के साथ आरोपित तुषार ने समझौते के बहाने गांव राजपुरा स्थित सरकारी स्कूल बुलाया था। जैसे ही पीड़ित मौके पर पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक आरोपित ने चाकू से उसके सीने पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के अगले दिन 21 दिसंबर को थाना मॉडल टाउन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में छापेमारी कर सभी आरोपितों को दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान प्रियांशु उर्फ कल्लू (23), साहिल चौधरी उर्फ जाट (27), नीरज उर्फ कनिया (27) और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। सभी आरोपित गुड़ मंडी और मॉडल टाउन इलाके के रहने वाले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

