मिथिलाकृति हब ने डॉ बीरबल झा को 'पाग सम्मान' से नवाजा

WhatsApp Channel Join Now
मिथिलाकृति हब ने डॉ बीरबल झा को 'पाग सम्मान' से नवाजा


नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। देश में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक अभियान एवं ‘पाग बचाओ’ मुहिम के प्रणेता डॉ बीरबल झा को मिथिलाकृति हब की ओर से 'पाग सम्मान' से नवाजा गया है। बीरबल झा जाने-माने लेखक और ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक हैं।

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में डॉ बीरबल झा को पाग सम्मान प्रदान करते हुए संस्था की अध्यक्षा प्रीति ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि हमें आधुनिक मिथिला एवं बिहार के एक नामचीन हस्ती डॉ झा को सम्मानित करने का मौका मिल रहा है। प्रीति ठाकुर ने डॉ बीरबल झा को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया।

उन्होंने आगे कहा कि पाग बचाओ अभियान डॉ बीरबल झा की प्रमुख उपलब्धियां में से एक है, जो मिथिला और मैथिल को गौरवांवित करता है। इनका यह अभियान भारत के सांस्कृतिक इतिहास में मिल का पत्थर साबित हुआ है। प्रीति ठाकुर ने कहा कि मिथिला के सांस्कृतिक उत्थान में डॉ झा का योगदान अतुल्य एवं अमूल्य है। इस अवसर पर तारा ठाकुर, शालिनी ठाकुर, डेलट्रॉन कंपनी के निदेशक अजित ठाकुर, आयुष और अमन भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि डॉ बीरबल झा के पाग बचाओ अभियान के बाद ही 2017 में भारत सरकार ने मिथिला पाग पर डाक टिकट जारी किया था। डॉ झा के प्रयास के कारण ही इंग्लिश डिक्शनरी में ‘पाग’ शब्द शामिल हुआ और आज पाग के बारे में इंटरनेट पर भी सहज जानकारी उपलब्ध है। दरअसल पाग मिथिला की पहचान एवं शान है। इसे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने का श्रेय डॉ बीरबल झा को जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story