मिनोशा ने अत्याधुनिक कलर डिजिटल प्रिंटर लॉन्च किए
नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। मिनोशा इंडिया लिमिटेड ने रिकोह-प्रोसी 9500 और रिकोह प्रोसी7500 डिजिटल कलर प्रिंटर लॉन्च किए हैं। इसके साथ मिनोशा कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर का भी शुभारंभ किया गया।
मिनोशा इंडिया लिमिटेड में प्रबंध निदेशक अतुल ठक्कर ने कहा है कि प्रिंटिंग की दुनिया में बड़े बदलाव हो रहे हैं। रिकोह प्रोसी 9500 और रिकोह प्रोसी 7500 केवल प्रिंटर नहीं, यह कारोबार के भविष्य के लिए निवेश है। यह प्रिंटिंग के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। रिकोह के ग्राफिक कम्युनिकेशंस बीयू कॉरपोरेट ऑफिसर कोजी मियाओ ने कहा कि रिकोह प्रोसी 9500 और रिकोह प्रोसी 7500 में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।