मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दरियागंज में जल एटीएम का उद्घाटन किया, हजार जल एमटीएम लगाने की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दरियागंज में जल एटीएम का उद्घाटन किया, हजार जल एमटीएम लगाने की घोषणा


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण एवं जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बुधवार को दरियागंज स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में “निःशुल्क शुद्ध जल सेवा” का उद्घाटन किया। यह सुविधा प्रतिदिन सैकड़ों छात्राओं एवं स्थानीय निवासियों को नि:शुल्क, स्वच्छ व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराएगी। यह कदम हीट एक्शन प्लान 2025 के तहत उठाया गया है।

इस अवसर पर प्रवेश साहिब सिंह ने घोषणा की कि सरकार का लक्ष्य अगले वर्ष तक स्कूलों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 1000 जल एटीएम लगाने का है, जिससे प्रतिदिन 8 से 10 लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा।

प्रवेश साहिब सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल पानी की सुविधा नहीं, बल्कि जीवन, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा को सम्मान देने की पहल है। यह योजना गर्मी से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ आम जनता, विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों, विद्यार्थियों और राहगीरों के लिए स्वच्छ जल की सुलभता सुनिश्चित करती है। इन जल एटीएम में उन्नत जल शुद्धिकरण प्रणाली, तापमान नियंत्रण सुविधा एवं उच्च गर्मी के मौसम में अधिक उपयोग की क्षमता होती है। ये इकाइयां ऊर्जा-कुशल होती हैं और इनका रखरखाव भी बेहद सरल है।

इससे पहले कश्मीरी गेट आईएसबीटी, शालीमार बाग के स्कूलों, दिल्ली सचिवालय जैसे प्रमुख स्थानों पर जल एटीएम लगाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्लीवासियों के कल्याण हेतु सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे, विशेषकर गर्मी के इस कठोर मौसम में। हमारी सरकार एक जल-सुरक्षित और गर्मी-प्रतिरोधी राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story