समाज कल्याण मंत्री ने विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
समाज कल्याण मंत्री ने विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने दिल्ली सचिवालय में विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने इन समुदायों के बेहतर जीवन स्तर एवं उनके सशक्तिकरण को लेकर अपने सुझाव सौंपे।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार इन समुदायों के नायकों के महान योगदान को सम्मान देने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर हुए राज्यस्तरीय आयोजन की तरह ही अब बाबा लखी शाह बंजारा की जयंती पर भी भव्य आयोजन को लेकर सरकार विचार कर रही है। सरकार ऐसे नायकों से जुड़े जो भी सुझाव आएंगे, उनका स्वागत करेगी।

बाबा लखी शाह व्यापारी होने के साथ ही सिविल कॉन्ट्रैक्टर, ट्रांसपोर्टर और महान समाजसेवक भी थे। उन्होंने लाखों लोगों को रोजगार दिया। उन्होंने दिल्ली में रायसीना, नरेला, बारहखंभा और मालचा जैसे गांव बसाये। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के ससम्मान अंतिम संस्कार के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए भी बाबा लखी शाह बंजारा को याद किया जाता है।

प्रतिनिधियों ने समाज कल्याण मंत्री से दिल्ली में विमुक्त (डीएनटी), घुमंतू (एनटी) और अर्ध-घुमंतू (एसएनटी) समुदायों के अधिकारों और कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इनमें समयबद्ध तरीके से प्रमाणपत्र जारी करने, विकास बोर्ड के गठन, आवास एवं अस्थायी आश्रय की सुरक्षा, पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए ‘हाट बाजार’, छात्रवृत्ति, छात्रावास और कोचिंग सुविधाओं के विस्तार की मांग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। समाज कल्याण मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इन समुदायों के सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में लगातार प्रयास करेगी।

इस अवसर पर डीएनटी डेवलपमेंट फाउंडेशन से सचिव धर्मबीर सिंह गुर्जर, कविता राठौर एवं एड. अंजू तंवर और अखिल भारतीय लखेरा समाज सेवा संगठन के संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौर सहित संगठनों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story