मंत्री इंद्राज ने ओल्ड एज/कुष्ठ रोगियों के शेल्टर होम का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री इंद्राज ने ओल्ड एज/कुष्ठ रोगियों के शेल्टर होम का किया निरीक्षण


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने ताहिरपुर स्थित ओल्ड एज/कुष्ठ एवं टीबी रोगियों के लिए बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया। समाज कल्याण मंत्री ने सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं पर एक महीने के अंदर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाज की सुविधाओं और ठंड से बचाव को लेकर उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस शेल्टर होम में वर्तमान में 143 पुरुष कुष्ठ रोगी निवास कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान कुष्ठ रोगियों ने अपनी भजन मंडली के लिए संगीत वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर समाज कल्याण मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि शेल्टर होम में रहने वालों के मनोरंजन एवं उत्तम मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। डीएम शाहदरा, समाज कल्याण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ किए गए संयुक्त निरीक्षण में कैबिनेट मंत्री ने शेल्टर होम की भवन मरम्मत, नियमित व स्वच्छ पानी की आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था तथा दवाईयों की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने मेन गेट, शौचालय, डोरमेट्री, किचन में आवश्यक मरम्मत एवं वाटर प्रूफिंग का कार्य एवं परिसर में अतिरिक्त पानी की आपूर्ति का काम एक माह के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए। परिसर में लेवलिंग एवं स्वच्छता कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों को सम्मानजनक, सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन उपलब्ध कराना है। शेल्टर होम में रह रहे सभी लोगों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की कमी को शीघ्र दूर किया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्यों की समयबद्ध समीक्षा करें और तय समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story