आयुष्मान कार्ड के तहत दिल्ली में 10 लाख रूपये तक का इलाज संभव : मंत्री इंद्राज

WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान कार्ड के तहत दिल्ली में 10 लाख रूपये तक का इलाज संभव : मंत्री इंद्राज


- दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन- 150 बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को पूठ कलां के बुद्ध विहार क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेंद्र) और बवाना में डॉ. साहिब सिंह वर्मा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक, निगम पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि जहां देशभर में आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज संभव है, वहीं दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया, जिससे दिल्लीवासी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। यह निर्णय दिल्ली में पहली बार लिया गया है।

मंत्री इंद्राज ने कहा कि गरीब व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य से जुड़ी होती है, क्योंकि सबसे अधिक खर्च इलाज पर ही होता है। इसी सोच के तहत 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जा रही है, जो अंत्योदय की भावना को साकार करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि बवाना विधानसभा में दिल्ली के सर्वाधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे बुद्ध विहार, सुल्तानपुरी, कृष्ण विहार सहित आसपास की ग्रामीण एवं शहरी कॉलोनियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने उपयुक्त स्थान चयन और बेहतर स्वरूप के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया।

इंद्राज ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग, प्राथमिक चिकित्सा, दवाइयां और डॉक्टरों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि लोग स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और बीमारियों से बचाव कर सकें। योग को विशेष रूप से इसलिए शामिल किया गया है, ताकि दवाइयों पर निर्भरता कम हो।

मकर संक्रांति के अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह पर्व बुजुर्गों के सम्मान, सामाजिक सौहार्द और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अब तक बवाना विधानसभा में 4000 से अधिक नई वृद्धा पेंशन स्वीकृत की जा चुकी हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र बुजुर्ग पेंशन से वंचित न रहे।

इंद्राज ने बवाना विधानसभा में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण, चौपालों का पुनर्निर्माण, पंचायत घर, गलियां-नालियां, सीवर लाइन, पाइपलाइन, सड़क निर्माण तथा गांवों के समग्र विकास पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बवाना विधानसभा के दो गांवों को सोलर एनर्जी पर आधारित मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है, जिससे लोगों के बिजली बिल में कमी आएगी और क्षेत्र स्वच्छ ऊर्जा की ओर अग्रसर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story