हाेली के दिन अपराह्न 2.30 बजे से चलेगी मेट्रो

WhatsApp Channel Join Now
हाेली के दिन अपराह्न 2.30 बजे से चलेगी मेट्रो


नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। होली के दिन अपराह्न 2:30 बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने आज यहां दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि 14 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो सेवा अपराह्न 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी। उस दिन इससे पहले मेट्रो ट्रेनें नहीं चलेंगी। दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो इस दिन सुबह के वक्त बंद रहेगी। इस तरह रात साढ़े 11 बजे के बाद दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव किया जाता है।

डीएमआरसी के अनुसार सुबह के वक्त रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी। दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story