आईपीएल मैच के दौरान मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर बढ़ायेगी अंतिम ट्रेन का समय

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल मैच के दौरान मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर बढ़ायेगी अंतिम ट्रेन का समय


नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टी-20 क्रिकेट मैच देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन का समय बढ़ाया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज

दयाल के अनुसार 13, 16, 27 और 29 अप्रैल और 11 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के टी-20 मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनाें पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में परिवर्तन किया है।

उन्होंने बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास है, जो वॉयलेट लाइन पर है। यह लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के बीच है। हालांकि मैच वाले दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी मेट्रो 30-45 मिनट की देरी से निकलेगी, जिससे मैच देखने वाले दर्शकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story