स्वतंत्रता दिवस पर सुबह चार बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर सुबह 04:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार सुबह 06:00 बजे तक सभी लाइनों पर 15 मिनट की आवृत्ति पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी और उसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निमंत्रण कार्ड रखने वाले लोगों को स्टेशनों पर वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यह व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, जो आयोजन स्थल के सबसे करीब हैं। वहीं निमंत्रण कार्ड केवल इन तीन स्टेशनों से वापसी यात्रा करने के लिए भी मान्य होंगे। यात्रियों को इन व्यवस्थाओं के बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।