एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर केबल कटने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर केबल कटने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित


एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर केबल कटने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब असामाजिक तत्वों द्वारा सिग्नलिंग केबल काटे जाने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गईं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस लाइन पर धौला कुआं और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के बीच करीब 800 मीटर लंबी सिग्नलिंग केबल क्षतिग्रस्त कर दी गई।

डीएमआरसी ने बताया कि चोर केबल काटने में तो सफल रहे, लेकिन वे उसे चोरी कर ले जाने में नाकाम रहे। निरीक्षण के दौरान कटे हुए केबल मेट्रो पिलरों के पास ही पड़े मिले। इस घटना के चलते सिग्नलिंग सिस्टम प्रभावित हुआ है, जिसके कारण धौला कुआं से शिवाजी स्टेडियम के बीच नई दिल्ली की ओर जाने वाली अप लाइन पर ट्रेनों की गति एहतियातन घटाकर 25 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बाकी हिस्सों में मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बताया कि आमतौर पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हर 10 मिनट में ट्रेन उपलब्ध रहती है। उन्होंने कहा कि दिन के समय सिग्नलिंग केबल बदलने से यात्रियों को अधिक परेशानी हो सकती है, इसलिए मरम्मत और केबल बदलने का काम रात में, राजस्व सेवाएं समाप्त होने के बाद किया जाएगा। इसके लिए दिन में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

यात्रियों को स्थिति से अवगत कराने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं, क्योंकि प्रभावित सेक्शन में सफर में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है।

डीएमआरसी ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की केबल चोरी न सिर्फ मेट्रो परिचालन को बाधित करती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी गंभीर चुनौती है। मेट्रो प्रशासन ने बताया कि मामले को लेकर कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों के साथ समन्वय किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिग्नलिंग केबल चोरी की घटनाओं के चलते मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story