महापौर ने केशव पुरम क्षेत्र का किया निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को बी-3 ब्लॉक, केशव पुरम क्षेत्र का शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद योगेश वर्मा के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर के समक्ष साफ-सफाई, सार्वजनिक सुविधाओं, रखरखाव एवं अन्य स्थानीय मुद्दों से जुड़ी अपनी समस्याएं रखीं। महापौर ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने डीडीए के एक खाली पड़े प्लॉट में लंबे समय से पड़ी गंदगी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, जिससे क्षेत्र में अस्वच्छता फैल रही थी। महापौर राजा इकबाल सिंह ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को उक्त प्लॉट की तुरंत सफाई कराने और भविष्य में पुनः गंदगी न फैले, इसके लिए नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि स्वच्छता, बेहतर नागरिक सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना दिल्ली नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए नागरिकों से निरंतर संवाद बनाए रखें और समस्याओं का स्थायी समाधान करें।
शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। निगम क्षेत्र में स्वच्छता, बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना तथा स्थानीय निवासियों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

