दिल्ली के महापौर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबासाहेब अंबेडकर काे दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली के महापौर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबासाहेब अंबेडकर काे दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह और दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय, समान अधिकार और शिक्षा के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने की उनकी सोच आज भी देश को दिशा देती है। संविधान निर्माण और वंचित वर्गों के उत्थान में उनका योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। हम सभी उनकी सीखों के साथ एक बेहतर समाज बनाने का संकल्प दोहराते हैं।

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही और उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को समृद्ध करने वाले भारतीय संविधान के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि, 6 दिसंबर 1956 को डॉ भीमराव अंबेडकर का निधन हुआ। इसी दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story