'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत सफाई कार्यों का मैराथन निरीक्षण किया जाएगा : शैली ओबराय

'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत सफाई कार्यों का मैराथन निरीक्षण किया जाएगा : शैली ओबराय
WhatsApp Channel Join Now
'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत सफाई कार्यों का मैराथन निरीक्षण किया जाएगा : शैली ओबराय


नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की साफ सफाई और सौदर्यीकरण को लेकर दिल्ली की मेयर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मेयर शैली ओबराय ने कहा कि 'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत सफाई कार्यों का मैराथन निरीक्षण किया जाएगा।

शैली ओबराय ने नगर निगम मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के सभी 12 जोनों में सभी नियुक्त अधिकारी तीन दिनों तक 10-15 किमी पैदल चलकर निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा निगम के अधिकारी संवेदनशील स्थानों के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे।

सितंबर के आखिरी सप्ताह में 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत दिल्ली में बने डलावघरों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस अभियान के तहत निगम के 12 जोनों में कूड़े के ढेर वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया गया था। इन डलावघरों को चिह्नित करने के बाद इनको खत्म करने की शुरुआत भी हो चुकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story