सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक व उनकी पत्नी की हत्या

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क स्थित राम नगर एक्सटेंशन में शनिवार देर रात सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान विरेंद्र कुमार बंसल (75) और इनकी पत्नी परवेश बंसल (65) के रूप में हुई है।

शनिवार देर रात इनका इकलौता बेटा घर पहुंचा तो हत्याकांड का पता चला।

बुजुर्ग दंपती की लाश अलग-अलग कमरों में पड़ी हुई थी। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम व एफएसएल मौके पर पहुंच गई। मौके से साक्ष्य जुटाए गए। शुरुआती जांच में आशंका व्यक्त की जा रही है कि बुजुर्ग महिला परवेश बंसल को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया है जबकि इनके पति विरेंद्र बंसल सिर व चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए हैं।

शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि परेवश बंसल के पहने हुए गहने गायब मिले हैं। लूटपाट, रंजिश समेत तमाम दृष्टिकोणों से पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में फ्रेंड्ली एंट्री हुई है। इस आधार पर हत्याकांड में पुलिस किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जता रही है। पुलिस दंपती के बेटे से भी लगातार पूछताछ कर रही है।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि मूलरूप से खेकड़ा, बागपत के रहने वाले विरेंद्र कुमार बंसल अपने परिवार के साथ 1/4332, राम नगर एक्सटेंशन, मानसरोवर पार्क की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी परवेश बंसल के अलावा एक बेटा वैभव बंसल (28) व शादीशुदा बेटी एकता बंसल है।

विरेंद्र बंसल करीब 15 साल पहले दिल्ली सरकार के ज्योति नगर स्थित राजकीय विद्यालय में टीजीटी-साइंस के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इनकी पत्नी हाउस वाइफ थीं। बेटा वैभव घोंडा में जिम ट्रेनर है। इसके अलावा वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग भी करता है। बेटी एकता अपने पति हिमांशु के साथ शाहपुर, मुजफ्फरनगर में रहती है। बेटी भी प्राथमिक विद्यालय में टीचर है।

शनिवार शाम को दंपती अपने घर पर मौजूद थे। शाम के समय वैभव जिम जाने की बात कर निकल गया। इस बीच रात करीब 12 बजे वह घर पहुंचा तो घर का सेंट्रल लॉक वाला दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खोला को अंदर घुसते ही पहले कमरे में मां फर्श पर अचेत पड़ी थीं। मां में कोई हलचल नहीं थी।

वह भागा-भागा अंदर पहुंचा तो अंदर वाले कमरे में बेड पर पिता का शव खेल से लथपथ पड़ा हुआ था। पिता के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। वैभव ने शोर मचा दिया। चिल्लाने की आवाज सुनबर पड़ोसी भागे-भागे ऊपर पहुंचे। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। बाद में पड़ोसियों ने बेटे से पुलिस को कॉल करने के लिए कहा।

बेटे ने पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बाद में साक्ष्य जुटाए गए। घर के गेट व गली में लगे सीसीटीवी कैमरो खराब मिले हैं। पुलिस पड़ोसियों के अलावा परिजनों व विरेंद्र के बेटे वैभव से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story