केयरटेकर ही निकला बुजुर्ग दंपती का हत्यारा

WhatsApp Channel Join Now
केयरटेकर ही निकला बुजुर्ग दंपती का हत्यारा


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। शाहदरा जिले के मानसरोव पार्क इलाके में बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला दंपती का पूर्व केयरटेकर ही निकला। पुलिस ने 500 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपित को राजस्थान के सीकर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 3 और 4 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे मानसरोवर पार्क में पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि उसके माता-पिता घर में अचेत अवस्था में पड़े हैं और पड़ोसियों को शक है कि उनकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट नंबर 1/4332, तीसरी मंजिल, राम नगर एक्सटेंशन में महिला पार्वेश बंसल (65) और उनके पति वीरेंद्र कुमार बंसल (71) बेहोशी की हालत में मिले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में यह मामला पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर लग रहा था। आरोपी ने शरीर ढक रखा था, दस्ताने पहने थे और सीसीटीवी से बचने के लिए इमारत के ब्लाइंड स्पॉट का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आसपास और आने-जाने के रास्तों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही परिजनों, रिश्तेदारों और संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की गई। 50 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और 300 से अधिक अपराधियों का डाटा खंगाला गया।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गाैतम के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि मृतक दंपती ने बीमारी के दौरान दो केयरटेकर्स रखे थे। एक केयरटेकर से पूछताछ के बाद कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन दूसरे केयरटेकर अशोक के अचानक लापता होने पर शक गहराया। उसकी पत्नी ने बताया कि वह बिना मोबाइल लिए खाटू श्याम दर्शन पर गया है। पुलिस ने उसकी तस्वीर को सीसीटीवी फुटेज से मिलाया, जो मेल खा गई। तकनीकी जांच में लोकेशन राजस्थान के सीकर जिले में मिली।

दिल्ली पुलिस की टीम ने तुरंत राजस्थान पहुंचकर अशोक कुमार सेन को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह जानता था कि बुजुर्ग महिला रोज सोने के गहने पहनती है। जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने लूट की योजना बनाई और पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद वह रिश्तेदार के यहां छिप गया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो कंगन, एक अंगूठी और एक लॉकेट बरामद किया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story