मनीष सिसोदिया ने कनॉट प्लेस जाकर लिया बजरंग बली का आशीर्वाद, राजघाट पहुंच महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए

WhatsApp Channel Join Now
मनीष सिसोदिया ने कनॉट प्लेस जाकर लिया बजरंग बली का आशीर्वाद, राजघाट पहुंच महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए


नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। 17 महीने बाद जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपनी आजादी की पहली सुबह देखी। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े छह बजे वो तिहाड़ जेल से बाहर आए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके माता-पिता, पार्टी के नेताओं-मंत्रियों और समर्थकों से मिलने के बाद अपने घर पहुंचे।

शनिवार सुबह से ही मनीष सिसोदिया के घर आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह अपने परिवार के सदस्यों व पार्टी नेताओं के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बजरंग बली के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सासंद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सभी ने भगवान बजरंग बली के सामने सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने सबके लिए बजरंग बली के चरणों में प्रार्थना लगाई है और बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है। जैसे बजरंगबली का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी बजरंगबली का बहुत आशीर्वाद है। बरजंग बली उन पर भी जल्द कृपा करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ हनुमान जी के दर्शन किए। कनॉट प्लेस में भगवान हनुमान का दर्शन करने के उपरांत मनीष सिसोदिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने हाथ जोड़कर महात्मा गांधी को नमन किया और उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित की। फिर उन्होंने समाधि की परिक्रमा की।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिह, कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, आदिल खां, विधायक कुलदीप कुमार समेत अन्य नेताओं ने भी महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनकी परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। फिर कुछ देर तक मनीष सिसोदिया समेत सभी नेताओं ने समाधि स्थल पर बैठ कर ध्यान लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story