युवक की चाकू घोपकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। बाहरी जिले के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने चाकू मार दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मांझे (25) रूप के हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और उद्योग नगर से काम कर घर लौट रहा था। फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया और उद्योग नगर इंडस्ट्रियल एरिया के बीच एक युवक को बदमाशों ने चाकू मार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/दधिबल

Share this story