पटेल नगर के प्रेम नगर में चलाया मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान के तहत मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र पटेल नगर के प्रेम नगर फाटक से डोर टू डोर अभियान चलाया।
मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि पिछले चार दिन से दिल्ली में आम आदमी पार्टी मैं भी केजरीवाल अभियान चला रही है। इस मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक पर्चा लेकर घर-घर जा रहे हैं और आम जनता को इस बारे में बता रहे हैं कि किस प्रकार से भाजपा पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेताओं को मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसी सन्दर्भ में भाजपा पार्टी के कई बड़े नेता इस बात की धमकी भी दे चुके हैं कि अब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा जाएगा।
राज कुमार आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सरकार चलाने के लिए दिल्ली की जनता ने बहुमत दिया था। इसी कारण हम दिल्ली की जनता के पास जाकर उनसे उनका मत जानने के लिए यह अभियान चला रहे हैं और जनता की तरफ से जो भी प्रतिक्रिया हमें प्राप्त होती है, हमारे कार्यकर्ता उसे एक रजिस्टर में दर्ज करके पूरी दिल्ली से एक डाटा इकट्ठा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि न केवल घर के आदमी ही बल्कि गृहणी, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे भी इस बारे में भली भांति जानते है कि किस प्रकार से भाजपा पार्टी, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद कर रही है। उन्होंने बताया कि इस डोर टू डोर के दौरान हमें दिल्ली की जनता की अपार सहानुभूति मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।