एलपीजी गैस रिफिलिंग की दुकान में लगी आग, महिला घायल
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। द्वारका जिले के महावीर एन्क्लेव इलाके में रविवार देर रात एलपीजी गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैली और बगल में मौजूद एक निजी प्ले-वे स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 31 वर्षीय एक महिला आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक घायल महिला की पहचान लक्ष्मी के तौर पर हुई है। वह आग की चपेट में आकर करीब 80 फीसदी से अधिक झुलसी है। पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमकल सूत्रों के मुताबिक रविवार रात करीब 1.55 बजे सूचना मिली कि महावीर एंक्लेव-पार्ट वन, गुरुद्वारे के पास एक दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल के चार जल वाहनों को मौके पर भेजा गया। टीम ने पाया कि आग गैस सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में तीन एलपीजी सिलेंडर में लगी थी। बगल में ही एक निजी स्कूल था। वहां भी भूतल पर आग फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे में सोमवार तड़के सवा चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लक्ष्मी (31) गंभीर रूप से झुलस गई।
पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते लक्ष्मी को सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने लक्ष्मी के 80 फीसदी तक झुलसे जाने की पुष्टि की है। दुकान में अवैध रूप से गैर रिफिलिंग का काम होता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

