हरियाणा के मुख्यमंत्री को लेकर सौरभ भारद्वाज का दावा, जल्द ही बदला जाएगा
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दावा किया है कि कुछ दिनों के भीतर हरियाणा के मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा। हरियाणा में आज ही नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
इसे लेकर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए आआपा नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि हरियाणा के नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण विजयदशमी के दिन होना था लेकिन आपसी टकराव के कारण यह संभव नहीं हुआ। आज नायब सिंह सैनी ने शपथ ले ली है लेकिन उन्हें जल्द ही बदल दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।