उपराज्यपाल का मुख्यमंत्री पर तंज, कहा- पल्ला झाड़ लेना आसान है, प्रयास करें तो सब कुछ संभव है
नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल ने परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि दोष दे कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना सबसे आसान है। यदि प्रयास करें तो सब कुछ सम्भव है।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने उपेक्षा के शिकार टीडी1 शाहदरा नाले का उदाहरण दिया है। उन्होंने एक्स पर आज कहा कि नाला प्लास्टिक और कचरे का वाहक बन पूर्वी दिल्ली व यमुना को प्रदूषित करता रहा है। दिल्ली के नकारात्मक प्रतीक बन चुके इस नाले को जब उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में पहली बार देखा तो यह दुर्गंध से भरा, सड़े व ठहरे गाद भरे पानी से जनित बीमारी का स्रोत मात्र था।
उन्होंने पहले और अब की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि पांच मार्च को इसे पुनर्जीवित होते देखा। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में हुए इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद भी दिया। यदि प्रयास करें तो सब कुछ सम्भव है। वर्ना तो हर किसी को दोष दे कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना सबसे आसान है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।