एलजी के बयान से साबित हुआ, भाजपा के लिए काम कर रही हैं स्वाति मालीवाल: सौरव

एलजी के बयान से साबित हुआ, भाजपा के लिए काम कर रही हैं स्वाति मालीवाल: सौरव
WhatsApp Channel Join Now
एलजी के बयान से साबित हुआ, भाजपा के लिए काम कर रही हैं स्वाति मालीवाल: सौरव


एलजी के बयान से साबित हुआ, भाजपा के लिए काम कर रही हैं स्वाति मालीवाल: सौरव


नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। स्वाति मालीवाल मामले में एलजी वीके सक्सेना के दखल देने पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि एलजी के बयान से आज यह साबित हो गया है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रही हैं। चुनाव में भाजपा रोज नई साजिश लेकर आ रही है। भाजपा कभी शराब घोटाला ला रही है, कभी स्वाति मालीवाल को मोहरा बना रही है, तो कभी विदेश फंडिंग के झूठे आरोप आरोप लगा रही है।

दिल्ली में 25 और पंजाब में एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हैं, तब तक भाजपा ऐसे ही रोज नए हथकंडे अपनाएगी। सच्चाई यह है कि दिल्ली समेत पूरे देश में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। भाजपा स्वाति मालीवाल के ज़रिए दिल्ली के अंदर अपना चुनाव उठाना चाह रहे हैं लेकिन जनता सब देख रही है। इसका जवाब अपने वोट से देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story