एलजी ने किया श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन

एलजी ने किया श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
एलजी ने किया श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन


नई दिल्ली, 18 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की तरफ से श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट एरिया में दो महिला पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को इनका उद्घाटन किया। इस दौरान एलजी के आलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एलजी ने इस कार्य को दिल्ली पुलिस के द्वारा किया गया अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का रेड लाइट एरिया ऐसा एरिया है, जहां महिला किसी को भी अपनी बात नहीं बता सकती, लेकिन अब दिल्ली पुलिस के द्वारा इस चौकी को स्पेशल बनाया गया है। इसमें महिला इंचार्ज और महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी।

डीसीपी एम हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा दो महिला चौकी को बनाया गया। इस चौकी में महिला स्टाफ रहेंगे। साथ ही पांच महिला स्कूटी भी थाने पर मौजूद रहेंगी, ताकि अगर महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत या परेशानी हो तो तुरंत उनके पास पहुंचा जा सकेगा। खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पहल को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस चौकी बनने से महिलाओं को हम लोग सुरक्षा दे पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story