बोगस जीएसटी चालान को लेकर एलजी ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बोगस जीएसटी चालान काटे जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा है कि 483 ऐसी फर्जी कंपनियां जांच के दायरे में है, जिसने फर्जी जीएसटी चालान के जरिए 3,028 करोड़ की टैक्स की चोरी की गई है। यह एक गंभीर विषय है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एलजी ने कहा कि जीएसटी लागू करने का उद्देश्य ही टैक्स चोरी को रोकना था, लेकिन इस तरह बोगस फॉर्म कंपनियां द्वारा टैक्स चोरी करना गंभीर विषय है। उन्होंने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया है कि वह वित्त मंत्री से इस संबंध में डिटेल विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगें। इस तरह के कृत्य से न केवल दिल्ली की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, बल्कि टैक्स के पैसे से आम जनता को जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं उसमें भी कमी होना स्वाभाविक है।
पत्र के अंत में यह भी जिक्र किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखें और बोगस फॉर्म कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।