तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार काे मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हैं। घटना सुबह करीब 4:10 बजे हुई, जब एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

सूचना मिलते ही कृष्णा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को एक क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल और डिवाइडर पर चढ़ी हुई लाल रंग की स्विफ्ट कार मिली, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि हादसे में सहबाज (22) को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक पर पीछे बैठा समीर (21) का इलाज चल रहा है। वहीं कार चालक ऋषभ (28) भी घायल हुए। वह संगम विहार के रहने वाले है। उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का कारण बनने के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story