कांग्रेसी नेता जय किशन शर्मा के पुत्र प्रवीण शर्मा भाजपा में शामिल
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय किशन शर्मा के पुत्र डा. प्रवीण शर्मा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए । इसके साथ खुखराइन बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक आनंद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर दिल्ली की पूर्व महापौर आरती मेहरा, राजीव बब्बर एवं विजय सोलंकी और प्रवक्ता अजय सहरावत भी मौजूद थे।
इसके साथ मंगलवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारत भूषण चडोक, रोहित काथूरिया, प्रिंस सहरावत, कमल कपूर, संजय अनेजा, सौरभ ढल, नम्मी नामाधारी, अमित पाहुजा, पंडित रघुवीर शर्मा, अशोक मारवा सहित अन्य पश्चिम दिल्ली के कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के अंदर कई लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जुड़ना चाहते हैं । लोगों का भाजपा के प्रति लगाव देखकर कह सकते हैं कि भाजपा को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्लीवासी पहले से ही अपना मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जय किशन शर्मा के पुत्र दिल्ली की राजनीति में कोई साधारण नाम नहीं हैं, उनके परिवार का बड़ा सामाजिक अस्तित्व है और उनका एवं अन्य सभी साथियों का भाजपा परिवार में स्वागत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।