छतरपुर इलाके से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने 17 अक्टूबर को छतरपुर इलाके से दुष्कर्म के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित विजय कुमार बिष्ट ने स्नातक की पढ़ाई की है और वह गुरुग्राम स्थित एक पैथ लैब में असिस्टेंट का काम करता है। आरोपित अपने एक दोस्त के जरिए पीड़िता से मिला था।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें बताया कि उसके एक दोस्त ने उसे विजय से मिलाया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोनों बात करने लगे। विजय ने फरवरी 2021 से लेकर वर्तमान तक उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसके वीडियो और फोटो भी रखे हुए हैं, शिकायत करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसने शादी करने का दवाब बनाया तो उसके साथ आरोपित ने मारपीट की। मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर बिशंबर दयालकी देखरेख में पुलिस टीम ने महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित की जानकारी जुटाई और उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया। पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के आधार पर आरोपित को छतरपुर इलाके से दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।