युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के किशनगढ़ इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम रिया भारती है। बीती रात लगभग 8:37 बजे पीसीआर को कॉल आई थी। कॉल में बताया गया कि किशनगढ़ के कटवारिया सराय में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रिया भारती बिहार की रहने वाली थी। वह दिल्ली के बेर सराय में आईईएस मास्टर कोचिंग इंस्टीट्यूट में तैयारी कर रही थी। दोस्त आस्था ने बताया कि रिया से उसकी बात सुबह में हुई थी। बातचीत के दौरान रिया ने कहा था कि उसकी तबीयत खराब है। इसलिए वह कोचिंग क्लास के लिए नहीं आ पाएगी।

आस्था ने बताया कि उसने शाम को दोबारा रिया को कॉल किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। आस्था के मुताबिक, रिया के बॉयफ्रेंड पार्थ पाटिम बोराह का उसके पास फोन आया। पार्थ ने भी उससे यही बात कही कि रिया फोन नहीं उठा रही है। इसके बाद उसे चिंता होने लगी और वह रिया के कमरे पर गई, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं मकान मालिक दलबीर सिंह के मुताबिक, रिया जुलाई 2024 से अपने बॉयफ्रेंड पार्थ के साथ रह रही थी। दोनों ने पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट भी जमा की थी। सात दिन पहले पार्थ अपने होम टाउन गया था। रिया कमरे में अकेली थी। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवती के परिवार वालों को मामले की सूचना दे दी गई है। परिवार के आने के बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस युवती के दोस्तों व मकान मालिक से पूछतााछ कर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub