चार दिन के नवजात के अपहरण का खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चार दिन के नवजात के अपहरण का खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार


चार दिन के नवजात के अपहरण का खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार


नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने चार दिन के नवजात बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए दाे महिला आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता से मिलवा दिया है। राेहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका चार दिन का बेटा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (बीएसए) अस्पताल, रोहिणी से गायब हो गया है। शिकायत के आधार पर थाना नॉर्थ रोहिणी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अस्पताल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान एक महिला को नवजात की मां से यह कहते हुए बच्चा लेते हुए देखा गया कि वह अस्पताल में काम करती है और बच्चे का वजन कराने व टीकाकरण केंद्र तक ले जाने में मदद करेगी। इसके बाद महिला बच्चा लेकर अस्पताल से फरार हो गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रचने की बात कबूल की। पूछताछ में सामने आया कि दूसरी आरोपित महिला अस्पताल की कर्मचारी नहीं थी और उसने बच्चा पहली आरोपित की 14 वर्षीय बेटी को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर पर छापा मारा और नवजात बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपित की नवजात की मां और उसकी मां से पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते सबक सिखाने के लिए अपहरण की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story